कठुआ दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर : कठुआ दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह चेंगेल और दोपहर में उलबेरिया स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. लोगों के प्रदर्शन से शुक्रवार को हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर साढ़े छह घंटे तक परिचालन ठप रहा. सुबह लगभग 7.30 बजे लेकर दोपहर 12 बजे तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2018 4:06 AM

जमशेदपुर : कठुआ दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह चेंगेल और दोपहर में उलबेरिया स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. लोगों के प्रदर्शन से शुक्रवार को हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर साढ़े छह घंटे तक परिचालन ठप रहा. सुबह लगभग 7.30 बजे लेकर दोपहर 12 बजे तक चेंगेल स्टेशन पर ग्रामीणों ने ट्रेनों को रोका. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद 12 बजे लोग ट्रैक से हटे. दोपहर 2:40 बजे के लगभग उलबेरिया स्टेशन पर लोगों ने पुन: रेलवे ट्रैक जाम कर दिया.

इससे हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. 28 ईएमयू ट्रेनें रद्द : हावड़ा-खड़गपुर के बीच अप और डाउन जाम होने से 28 ईएमयू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. तीन ट्रेनों को बीच में ही रद्द कर दिया गया. टाटानगर होकर चलने वाली राजधानी, गीतांजलि, दुरंतो, स्टील एक्सप्रेस, झाड़ग्राम-पुरुलिया बिरसा मुंडा एक्सप्रेस, खड़गपुर-टाटा पैसेंजर, अहमदाबाद-हावड़ा, शालीमार-हावड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें जाम में फंसी रही. हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन के बालिचक से श्यामचक तक जाम के कारण ट्रेनें रुकी रही. दुरंतो एक्सप्रेस बालिचक से आगे सुबह 9 :30 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रूकी रही.

गीतांजलि एक्सप्रेस 10:20 बजे से 12:45 बजे तक, अहमदाबाद-हावड़ा 11:15 बजे से दोपहर 1:25 बजे तक, शालीमार एक्सप्रेस सुबह 10:10 बजे से दोपहर 12:10 बजे तक खड़गपुर स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रैक जाम खत्म के इंतजार में स्टील एक्सप्रेस सुबह 9:45 बजे से दाेपहर 1:36 बजे तक संतरागाछी स्टेशन पर खड़ी रही. झाड़ग्राम-पुरुलिया बिरसा मुंडा, खड़गपुर-टाटा पैसेंजर भी जाम के कारण रुकी रही.

कई ट्रेनें री-शिड्यूल
रेल ट्रैक जाम होने से कई ट्रेनों को शुक्रवार को री-शिड्यूल किया गया है. 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस, 12810 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) मेल, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल, 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा से री-शिड्यूल कर रवाना की गयी.

Next Article

Exit mobile version