चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइएसीसी) का गठन

जमशेदपुर : शहर में शुक्रवार को इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइएसीसी) का गठन किया गया. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यूएस कांसुल जेनरल क्रेज एच हॉल और टाटा मोटर्स के हेड मैनुफैक्चरिंग एबी लाल ने संयुक्त रूप से इसका गठन किया. इस दौरान बिहार झारखंड के उपाध्यक्ष शुलपानी सिंह, राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 4:05 AM

जमशेदपुर : शहर में शुक्रवार को इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइएसीसी) का गठन किया गया. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यूएस कांसुल जेनरल क्रेज एच हॉल और टाटा मोटर्स के हेड मैनुफैक्चरिंग एबी लाल ने संयुक्त रूप से इसका गठन किया. इस दौरान बिहार झारखंड के उपाध्यक्ष शुलपानी सिंह, राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन हिमाद्री सरकार, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रबीर दास गुप्ता, अमित वासवानी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

अपने संबोधन में यूएस कांसुल जेनरल क्रेज एच हॉल ने कहा कि अमेरिका व भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. इसको गति देने के लिए भारत और अमेरिका की सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जहां वर्ष 2001 में 20 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था, वहीं वर्ष 2017 में 115 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कारण कंपनियां भारत में आकर भी निवेश कर रही हैं जबकि भारत की कंपनियों को वहां व्यापार करने का अनुकूल माहौल मिल रहा है.
अपने संबोधन में टाटा मोटर्स के मैनुफैक्चरिंग हेड एबी लाल ने बताया कि ‘मेड इन इंडिया’ के लक्ष्य को पूरा करने में अमेरिका का सहयोग अहम है. इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स से व्यापार को और गति मिल सकेगी और जमशेदपुर जैसे शहर के उद्यमियों और व्यापारियों को भी फायदा हो सकेगा. इस दौरान यूएस में 20 से 22 जून तक होने वाले सेलेक्ट यूएसए इनवेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए भी लोगों को आह्वान किया गया. मौके पर उद्योगपति रवि भारद्वाज मौजूद थे जबकि बिहार और झारखंड के आइएसीसी के अध्यक्ष एमपी जालान के प्रति विशेष कृतज्ञता जाहिर की गयी. धन्यवाद ज्ञापन अमित वासवानी ने दिया.
यूएस कांसुल जेनरल ने कहा
अमेरिकी नीति में बदलाव नहीं यूएस में नौकरियों के रास्ते खुले हुए हैं
कम्यूनिटी यूनिवर्सिटी स्थापित करने में मदद करेगा अमेरिका
भारत की सैन्य शक्ति मजबूत करने की दिशा में अमेरिका का सहयोग
विश्व का माहौल बिगाड़ रहा चीन, अमेरिका देगा जवाब