ढिबरी गिरने से लगी आग, बच्ची की मौत

सरायकेला : पति-पत्नी की स्थिति गंभीर... जमशेदपुर : रात में सोने के दौरान ढिबरी गिरने से बिस्तर में आग लग गयी. सरायकेला देवगरीसाईं, आर्पुली निवासी गौरव सरदार (42), उसकी पत्नी सुरखुनी सरदार (24) व बेटी सोमवारी सरदार (5) गुरूवार की रात अपने घर में लगी आग से जलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 4:17 AM

सरायकेला : पति-पत्नी की स्थिति गंभीर

जमशेदपुर : रात में सोने के दौरान ढिबरी गिरने से बिस्तर में आग लग गयी. सरायकेला देवगरीसाईं, आर्पुली निवासी गौरव सरदार (42), उसकी पत्नी सुरखुनी सरदार (24) व बेटी सोमवारी सरदार (5) गुरूवार की रात अपने घर में लगी आग से जलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शुक्रवार सुबह लगभग तीन बजे गौरव के परिजन सभी को इलाज के लिए लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान बेटी सोमवारी की मौत इमरजेंसी वार्ड में हो गयी. वहीं गौरव सरदार व सुरखुनी सरदार की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.
गौरव सरदार के भतीजा बबलू सरदार ने बताया कि गुरुवार रात गौरव का परिवार जमीन पर सो रहा था. उसी दौरान एक बिल्ली ने आकर जलती ढिबरी को गिरा दिया. जिसके कारण बिस्तर में आग लग गयी. जिससे तीनों जल गये. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि गौरव सरदार 60 प्रतिशत व उसकी पत्नी व बेटी 90 प्रतिशत तक जल गयी है.
नशे में धुत था गौरव सरदार: एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि भर्ती कराने के समय गौरव सरदार नशे में था. परिजनों के अनुसार आग लगने के दौरान गौरव सरदार की छोटी बेटी थोड़ी भी नहीं जली. उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
जमीन पर सोया था परिवार
बिल्ली ने गिरा दी ढिबरी
एमजीएम में इलाज के दाौरान पांच वर्षीय सोमवारी की मौत
आग में छोटी बेटी सुरक्षित