छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, भर्ती

जमशेदपुर : काशीडीह हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा ने अपने घर में सुबह 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. समय रहते जानकारी मिलने पर परिवार के लोग उसे लेकर एमजीएम पहुंचे. जहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया गया. छात्रा की हालत गंभीर है. उसे गहन चिकित्सा केंद्र में रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 3:39 AM

जमशेदपुर : काशीडीह हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा ने अपने घर में सुबह 10 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. समय रहते जानकारी मिलने पर परिवार के लोग उसे लेकर एमजीएम पहुंचे. जहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया गया. छात्रा की हालत गंभीर है. उसे गहन चिकित्सा केंद्र में रखा गया है. डॉक्टर ने बताया कि गर्दन में गंभीर चोट आई है. सांस लेने में तकलीफ है. छात्रा बोर्ड की परीक्षा दे रही थी. उसका परीक्षा केंद्र चिन्मया स्कूल में है. परिवार वालों की माने तो मां ने पढ़ाई करने को लेकर डांटा. इससे नाराज छात्रा ने गुरुवार की दोपहर यह कदम उठाया. परिवार छायानगर का रहने वाला बताया जा रहा है. पिता ने बताया कि घर में मेहमानों को छोड़ने के लिए वह बाहर निकले. छात्रा की मां भी घर से बाहर निकल गयी. इसी दौरान छात्रा ने घर में यह अप्रत्याशित कदम उठाया.