25 तक 27 हजार शौचालय निर्माण करायें : डीसी
समीक्षा बैठक. आज से कैंप लगा कर नये सिरे से डोर टू डोर सर्वे कराने का निर्देश... शौचालय की गुणवत्ता की जांच करने तथा छत के स्थान पर आरसीसी रूफ का उपयोग करने का आदेश जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम) के 25 फरवरी तक जिले में 27 हजार शौचालय का […]
समीक्षा बैठक. आज से कैंप लगा कर नये सिरे से डोर टू डोर सर्वे कराने का निर्देश
शौचालय की गुणवत्ता की जांच करने तथा छत के स्थान पर आरसीसी रूफ का उपयोग करने का आदेश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम) के 25 फरवरी तक जिले में 27 हजार शौचालय का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य दिया है. उपायुक्त अमित कुमार एवं उप विकास आयुक्त सूरज कुमार ने सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों (प्रखंडों को वरीय प्रभारी पदाधिकारियों) के साथ बैठक कर शौचालय निर्माण की स्थिति की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को मंगलवार से कैंप लगा कर नये सिरे से डोर टू डोर सर्वे कराने का निर्देश दिया, ताकि जो परिवार छूट गये हैं, उन सभी का शौचालय बन सके. बेस लाइन सर्वे में जिनका नाम है अौर राशि प्रखंड या पंचायत में चला गया है,
उसे जल्द पूरा करने तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने अौर फोटो अपलोड अौर जिअो टैगिंग करने का निर्देश दिया. गुणवत्तापूर्वक शौचालय निर्माण के लिए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को बन रहे शौचालय की गुणवत्ता की जांच करने तथा छत के स्थान पर आरसीसी रूफ का उपयोग करने को कहा. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जमशेदपुर अौर पोटका प्रखंड में शौचालय का काम टाटा स्टील को दिया जायेगा अौर यदि कोई अपना शौचालय स्वयं बनाता है, तो उसे 24 घंटे में चेक के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. जो प्रखंड या पंचायत काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें शो कॉज कर जवाब मांगने का निर्देश दिया गया.
