झारखंड: घाघीडीह जेल में हत्या व दुष्कर्म के आरोपी दे रहे मैट्रिक परीक्षा, जेल स्कूल में रोजाना करते हैं पढ़ाई

हर दिन कारा स्कूल में बंदी छह घंटे की पढ़ाई करते हैं. इन्हें पढ़ाने के लिए जेल स्कूल में एक सरकारी शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. जो हर दिन जेल स्कूल में आकर बंदियों को पढ़ाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 1:59 AM

जमशेदपुर: विषम परिस्थितियों में भी कुछ सकारात्मक करने की मंशा पाले हत्या व दुष्कर्म के छह आरोपी घाघीडीह जेल में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं. इन्हें जेल प्रबंधन सहयोग कर रहा है. ये बंदी एनआइओएस के माध्यम से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हुई है जो 8 मई तक चलेगी. इनके लिए परीक्षा केंद्र घाघीडीह सेंट्रल जेल ही बनाया गया है.

छह बंदियों में चार हत्या, जबकि दो दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं. ये लोग कई माह से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. हर दिन कारा स्कूल में ये लोग छह घंटे की पढ़ाई करते हैं. इन्हें पढ़ाने के लिए जेल स्कूल में एक सरकारी शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. जो हर दिन जेल स्कूल में आकर बंदियों को पढ़ाते हैं.

ये दे रहे परीक्षा

नाम आरोप

– रतन पाइक- हत्या

– कृष्णा सिंह- दुष्कर्म

– सोनू कर्मकार- हत्या

– बिरबल गोराई – हत्या

– सुनील बारी- हत्या

– सुरेंद्र सरदार- दुष्कर्म