Pariksha Pe Charcha Registration 2026: एग्जाम स्ट्रेस दूर भगाएं! परीक्षा पे चर्चा के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन

Pariksha Pe Charcha Registration 2026: अगर आप भी परीक्षा की तैयारी के कारण प्रेशर ले रहे हैं या आपके मन में करियर और परीक्षा को लेकर बहुत से सवाल हैं तो ये खबर आपके लिए है. परीक्षा पे चर्चा के 9वें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे और कब तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

By Shambhavi Shivani | December 10, 2025 11:14 AM

Pariksha Pe Charcha Registration 2026: परीक्षा पे चर्चा के 9वें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला हुआ है. ऐसे स्टूडेंट जो इस बार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं वे MyGov पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Pariksha Pe Charcha Registration 2026 Registration: कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जनवरी 2025 तय की गई है. ऐसे स्टूडेंट जिन्हें परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होना है, वे समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लें.

Pariksha Pe Charcha Eligibility: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल हो सकते हैं?

  • भारत के कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स
  • ऐसे स्टूडेंट जो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहे हों
  • शिक्षक और अभिभावक

Pariksha Pe Charcha Registration: कैसे करें आवेदन?

  • परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले MyGov पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • innovateindia1.mygov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘अभी भाग लें’ बटन पर क्लिक करें.
  • अपनी कैटेगरी चुनें जैसे कि स्टूडेंट, शिक्षक या अभिभावक.
  • (स्टूटेंड को कुछ डिटेल्स देने होंगे और अपने प्रश्न जमा करने होंगे, शिक्षक और अभिभावक के लिए अलग से बनाए कॉलम को भरें.)
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए इसका कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.

Pariksha Pe Charcha Kya Hai: क्या है परीक्षा पे चर्चा?

बीते कई सालों से हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित की जाती है. ये उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो परीक्षा से होने वाले तनवा से परेशान हैं और अपनी परेशानी का सॉल्यूशन खोज रहे हैं. इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा, अन्य प्रतियोगी परीक्षा, रिजल्ट और करियर को लेकर कई सवाल पूछते हैं.

कब हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत?

इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी. इस कार्यक्रम ने पिछले कई सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वर्ष 2018 में इसमें करीब 22 हजार छात्रों ने भाग लिया था. वहीं वर्ष 2024 में इसमें करीब 2 करोड़ छात्रों ने भाग लिया. यही नहीं करीब 14 लाख शिक्षकों ने और 5 लाख के करीब अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

यह भी पढ़ें- IBPS PO Interview Admit Card 2025: पीओ इंटरव्यू के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड