IIT Kanpur Mess Food: ऐसा होता है आईआईटी कानपुर का ब्रेकफास्ट, देखकर हो जाएंगे हैरान

IIT Kanpur Mess Food: आईआईटी कानपुर रैंकिंग के अनुसार, भारत की चौथी सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) है. अगर आप भी यहां पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कि यहां का खाना और मेस बहुत अच्छा है.

By Shambhavi Shivani | December 10, 2025 1:09 PM

IIT Kanpur Mess Food: आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली के बाद आज जानेंगे कि आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) का खाना कैसा होता है. आईआईटी संस्थान पढ़ाई के साथ-साथ लाइब्रेरी, जिम और अन्य तरह की सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यहां की फैसिलिटी वर्ल्ड क्लास लेवल की होती है. स्टूडेंट्स को हाइजीनिक और टेस्टी खाना मिलता है.

IIT Kanpur Mess Food: आईआईटी कानपुर की नाश्ते की थाली हुई वायरल

आईआईटी कानपुर में पढ़ने वाला आदित्य ने अपने मेस का खाना यूट्यूब पर दिखाया. @aditya9052 नाम के एक चैनल से ये वीडियो डाला गया है, जिस पर 8 लाख के करीब व्यूज हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट कह रहा है कि देखिए ये हमारा IIT Kanpur की कैंटीन है. नाश्ते में उत्तपम (Uttapam), सांभर, चटनी, सलाद और दूध दिया गया है. आदित्य बताते हैं कि आईआईटी कानपुर में कुछ इस तरह का ही नाश्ता मिलता है. वहीं हर दिन इस तरह का ही नाश्ता मिलता है. खाने की बात करें तो रोटी, चावल, दाल, सब्जी और सलाद रहता है.

IIT Kanpur Mess Food Viral Video: यहां देखें वायरल वीडियो

IIT Kanpur Ranking: आईआईटी कानपुर की रैंकिंग

आईआईटी कानपुर पढ़ाई से लेकर प्लेसमेंट तक, सभी चीज में अच्छा है. वर्ष 2025 की एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार, इंजीनियरिंग कैटेगरी में IIT Kanpur चौथे स्थान पर है. वहीं इसका स्कोर 81.824 है.

IIT Kanpur Placement: आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट

वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, आईआईटी कानपुर के बीटेक स्टूडेंट का एवरेज प्लेसमेंट 20 लाख रुपये प्रति वर्ष तक गया. आईआईटी कानपुर में न सिर्फ जॉब गती है बल्कि प्लेसमेंट सेल में इंटर्नशिप पाने के लिए भी स्टूडेंट्श शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें- IIT Bombay Mess Food: आईआईटी का खाना देख, स्टूडेंट ने कहा- मैं हरियाणा से हूं, कभी नहीं देखा…