अब 39 प्रत्याशी मैदान में

जमशेदपुर : 26 दिसंबर को होने वाले टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में नामांकन दाखिल किये एक प्रत्याशी ने रंजन कुमार ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन चुनाव से नाम वापस ले लिया. रंजन ने अपनी उम्मीदवारी सोसायटी के निवर्तमान सदस्य सह टीएमएल यूनियन के विपक्षी नेता अभय सिंह के समर्थन में वापस लिया. अब सोसायटी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2017 5:47 AM

जमशेदपुर : 26 दिसंबर को होने वाले टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में नामांकन दाखिल किये एक प्रत्याशी ने रंजन कुमार ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन चुनाव से नाम वापस ले लिया. रंजन ने अपनी उम्मीदवारी सोसायटी के निवर्तमान सदस्य सह टीएमएल यूनियन के विपक्षी नेता अभय सिंह के समर्थन में वापस लिया. अब सोसायटी चुनाव में 39 प्रत्याशी बच गये है. शुक्रवार को चुनाव पदाधिकारी प्रदीप शाह ने अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया.

आज मिलेगा चुनाव चिह्न : टेल्को सोसायटी चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित होगा. चुनाव चिह्न सुबह 11 बजे लॉटरी के माध्यम से प्रत्याशियों को आवंटित किये जायेंगे. राष्ट्रीय पार्टियों के चुनाव चिह्न को छोड़कर प्रत्याशियों को अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. चुनाव मैदान में बचे 39 प्रत्याशी :
एके तिवारी, अभय कुमार सिंह, आकाश दुबे, अनूप कुमार महतो, अनूप कुमार सिंह, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, वरुण कुमार, भास्कर चटर्जी, भवेश पांड्या, बीरेंद्र कुमार, डीडी मोहंती, धर्मवीर सिंह, दिनेश पांडेय, जेके सिंह, मनोज बान सिंह, मो. कैसर खान, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह, पार्थ सरकार, प्रेम कुमार, राकेश कुमार, राकेश रौशन, रमेश प्रसाद, रईस अहमद खान, शांतनु विश्वास, संतोष कुमार, संतोष कुमार, शकील अहमद खान, शेष कुमार, सुभाषचंद्र झा, सैय्यद मन्नवर .
चुनाव मैदान में उतरी महिला प्रत्याशी : भारती रानी, लवी शर्मा, सुमिता सिंह, रिंकी गुप्ता, सीमा सिंह, सुषमा कुमारी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version