टेल्को सोसाइटी चुनाव : आज मिलेगा नामांकन पत्र

जमशेदपुर. टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी की चुनावी प्रक्रिया सात दिसंबर से शुरू हो रही है. गुरुवार को नामांकन पत्र का वितरण किया जायेगा. नौ दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक लोग नामांकन कर सकेंगे. दस कमेटी मेंबरों के लिए यह चुनाव होना है. चेयरमैन और महासचिव का पद टाटा मोटर्स प्रबंधन सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 11:18 AM

जमशेदपुर. टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी की चुनावी प्रक्रिया सात दिसंबर से शुरू हो रही है. गुरुवार को नामांकन पत्र का वितरण किया जायेगा. नौ दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक लोग नामांकन कर सकेंगे. दस कमेटी मेंबरों के लिए यह चुनाव होना है. चेयरमैन और महासचिव का पद टाटा मोटर्स प्रबंधन सभी कमेटी मेंबरों के साथ बातचीत करने के बाद तय करता है.

करीब 6,500 सदस्यों वाली सोसायटी के चुनाव में कई दिग्गज अपनी दावेदारी पेश करेंगे. वहीं टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अमलेश रजक, महासचिव प्रकाश सिंह, टीएमएल ड्राइवलाइन यूनियन के नेता अभय सिंह चुनाव में अपना भाग्य आजमा सकते हैं. इसके अलावा हर्षवर्धन सिंह, पंकज सिंह, अरुण सिंह समेत पांच पांडव भी चुनाव लड़ने के मूड में हैं.


सोसायटी चुनाव में टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता केसर खान, आकाश दुबे, प्रेम कुमार भी ताल ठोंक रहे हैं. इस चुनाव में महिलाओं के लिए पांच सीट आरक्षित की गयी है. इसके लिए महिलाओं की ओर से भी दावेदारी की जा रही है, जिसमें लवी शर्मा और भारती रानी का नाम सामने आया है. टेल्को कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव 26 दिसंबर को होना है.
सोसायटी का चुनाव एक नजर में
7 दिसंबर-नामांकन पत्रों का वितरण
9 दिसंबर- नामांकन पत्र दाखिल
11 दिसंबर- नामांकन पत्रों की जांच
11 दिसंबर- नामांकन सूची प्रकाशन
12 दिसंबर – नामांकन पर आपत्ति दाखिल करेंगे
14 दिसंबर- आपत्तियों का निराकरण होगा
15 दिसंबर- नामांकन वापसी, अंतिम सूची का प्रकाशन
16 दिसंबर- चुनाव चिह्न का आवंटन
26 दिसंबर- विशेष आमसभा, वोटिंग, काउंटिंग व रिजल्ट की घोषणा