गाउन नहीं, पगड़ी पहन डिग्री ली कोल्हान के विद्यार्थियों ने

जमशेदपुर : कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों ने गाउन पहनने की परंपरा से हट कर नये परिधान पगड़ी और अंगवस्त्र में डिग्री प्राप्त किया. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने दीक्षांत समारोह को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप आयोजित करने के लिए विवि को विशेष रूप से बधाई दी और कहा, ‘समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 9:00 AM
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों ने गाउन पहनने की परंपरा से हट कर नये परिधान पगड़ी और अंगवस्त्र में डिग्री प्राप्त किया. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने दीक्षांत समारोह को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप आयोजित करने के लिए विवि को विशेष रूप से बधाई दी और कहा, ‘समारोह में उपस्थित छात्रों व विशिष्ट लोगों को भारतीय परिधान में देख कर अत्यंत खुशी हो रही है.’ विद्यार्थियों को संबोधित द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारे युवा इतने दक्ष बनें कि वह जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बन कर उभरें. वैश्वीकरण का यह युग प्रतियोगात्मक है.

इसमें सभी को उत्कृष्टता प्राप्त करने की ओर तत्पर रहना होगा. उन्होंने औद्याेगिक जगत की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम में बदलाव की जरूरत बतायी. कहा कि हर्ष का विषय है कि कोल्हान विवि परंपरा और प्रगति को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है.

एक तरफ जहां डिजिटल प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सभ्यता और संस्कृति को साथ लेकर चल रहा है. इस तरह औद्योगिक परिवेश, नयी शिक्षण पद्धति और प्रौद्योगिकी तथा जनजातीय मूल्यों के संगम से विश्वविद्यालय झारखंड ही नहीं पूरे राष्ट्र के लिए गौरव बनेगा.