जुगसलाई नपा जुर्माने के साथ वसूला गया पहला होल्डिंग टैक्स

जमशेदपुर : जहां एक ओर निकायों में होल्डिंग टैक्स की दर में बढ़ोतरी का विरोध हो रहा है, वहीं जुगसलाई नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 निवासी सुरेश श्रीवास्तव ने जुर्माना के साथ होल्डिंग टैक्स जमा किया. श्री श्रीवास्तव ने एक दिसंबर को घर का होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए आवेदन जमा किया. जबकि बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 6:14 AM

जमशेदपुर : जहां एक ओर निकायों में होल्डिंग टैक्स की दर में बढ़ोतरी का विरोध हो रहा है, वहीं जुगसलाई नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 निवासी सुरेश श्रीवास्तव ने जुर्माना के साथ होल्डिंग टैक्स जमा किया. श्री श्रीवास्तव ने एक दिसंबर को घर का होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए आवेदन जमा किया. जबकि बिना जुर्माना के 30 अक्तूबर 2017 तक फॉर्म जमा लिया जा रहा था. निर्धारित समय के बाद फॉर्म जमा करने के कारण नगरपालिका प्रशासन ने दो हजार रुपये (आवासीय श्रेणी) का जुर्माना के साथ होल्डिंग टैक्स जमा लिया. जुर्माना के साथ होल्डिंग टैक्स वसूली का यह पहला मामला है. जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने अब तक नयी दर पर 22 लोगों से होल्डिंग टैक्स वसूला है.