प्रािव चिरुगोड़ा में शिक्षक का प्रतिनियोजन हुआ रद्द

जिला शिक्षा विभाग हुआ सक्रिय, सुधारी गलती... जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग शनिवार को सक्रिया हो गया. विभाग ने अपनी गलतियों को सुधारते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंड्रासोली में पदस्थापित शिक्षक दीपक कुमार रावल को पोटका के प्राथमिक विद्यालय चिरुगोड़ा में पदस्थापित कर दिया. शनिवार को ही उक्त शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय चिरुगोड़ा में ज्वाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:36 AM

जिला शिक्षा विभाग हुआ सक्रिय, सुधारी गलती

जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग शनिवार को सक्रिया हो गया. विभाग ने अपनी गलतियों को सुधारते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंड्रासोली में पदस्थापित शिक्षक दीपक कुमार रावल को पोटका के प्राथमिक विद्यालय चिरुगोड़ा में पदस्थापित कर दिया. शनिवार को ही उक्त शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय चिरुगोड़ा में ज्वाइन करने का आदेश दिया गया. साथ ही मूल रूप से प्राथमिक विद्यालय चिरुगोड़ा में पदस्थापित शिक्षक सुभाष चंद्र महतो का प्रतिनियोजन भी रद्द कर दिया गया है.
वे वर्षों से अपने मूल स्कूल से गायब थे. उनका पदस्थापन एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में कर दिया गया था, लेकिन शनिवार को आरडीडीइ अरविंद विजय विलुंग ने उक्त शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए सोमवार से अपने मूल स्कूल में ज्वाइन करने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को पोटका के प्राथमिक विद्यालय चिरुगोड़ा के बगैर शिक्षक के पिछले एक महीने से चलने का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद आरडीडीइ अरविंद विजय विलुंग ने पूरे मामले की जांच की अौर पाया कि जिला शिक्षा स्थापना समिति ने स्कूल के एक शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया था,
जिले में शिक्षकों का रद्द होगा प्रतिनियोजन : आरडीडीइ
आरडीडीइ अरविंद विजय विलुंग ने कहा कि शनिवार को उन्होंने घोड़ाबांधा क्षेत्र के स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान स्थिति संतोषजनक पायी गयी. हालांकि उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह भी बात सामने आ रही है कि कई शिक्षक वर्षों से जुगाड़ के जरिये अपना प्रतिनियोजन शहर के किसी स्कूल में करवा रखा है, जबकि उनके मूल स्कूल में पूर्व से ही शिक्षकों की काफी कमी है. इस तरह के सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन टूटेगा. दिसंबर में सभी शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में ही योगदान देना होगा.