जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 15 नवंबर से
जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 15 नवंबर से-सभी आंगनबाड़ी केंद्र से 2-3 लाभुक को मिलेगा पांच हजार रुपये की सहयोग राशिवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरशिशु मृत्यु दर अौर मातृ मृत्यु दर को कम करने के साथ-साथ संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 15 नवंबर से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत […]
जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 15 नवंबर से-सभी आंगनबाड़ी केंद्र से 2-3 लाभुक को मिलेगा पांच हजार रुपये की सहयोग राशिवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरशिशु मृत्यु दर अौर मातृ मृत्यु दर को कम करने के साथ-साथ संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 15 नवंबर से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत जिले में की जायेगी. अबतक (मार्च 2017 तक) इंदिरा गांधी मातृत्व योजना चल रही थी. सरकार ने इस योजना को बंद करके उसके स्थान पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना लायी है. यह जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के 1722 आंगनबाड़ी केंद्रों में से प्रत्येक से 2-3 योग्य लाभुक का चयन कर पांच हजार रुपये प्रति लाभुक दिया जायेगा.इन्हें मिलेगा लाभप्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को पहली जनवरी 2017 कट अॉफ डेट के बाद से नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र से पंजीकृत होना चाहिए. वर्जन-जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में योग्य लाभुक का चयन करने के लिए सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया है. लक्ष्मी भारती, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.\\\\B
