मतदान पर बेअसर रहा 41 डिग्री तापमान

जमशेदपुर:मतदान के दिन गुरुवार को सूर्य देव की त्योरी भी कम नहीं रही. पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान अधिक रहा. बावजूद मतदान केंद्रों पर इसका असर नहीं दिखा. दिन चढ़ने के साथ ज्यों-ज्यों पारा (तापमान) चढ़ता गया, केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गयी. झुलसा देनेवाली धूप में भी लोग बूथ तक पहुंचे और कतारबद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 9:32 AM

जमशेदपुर:मतदान के दिन गुरुवार को सूर्य देव की त्योरी भी कम नहीं रही. पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान अधिक रहा. बावजूद मतदान केंद्रों पर इसका असर नहीं दिखा. दिन चढ़ने के साथ ज्यों-ज्यों पारा (तापमान) चढ़ता गया, केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गयी. झुलसा देनेवाली धूप में भी लोग बूथ तक पहुंचे और कतारबद्ध होकर मतदान किया. सुबह 7.00 बजे की धूप सहनीय थी, लेकिन उसके बाद घड़ी की सूई के साथ तापमान भी बढ़ता रहा. हालांकि गुरुवार को पिछले एक सप्ताह की अपेक्षा सर्वाधिक तापमान रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 41.1 पर पहुंच गया, वहीं न्यूनतन तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 23.5 दर्ज किया गया.