टीजीएस में आइबी पर प्वाइंट वैल्यू 25% बढ़ा

जमशेदपुर: टाटा स्टील की अनुषंगी टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) में आइबी पर प्वाइंट वैल्यू में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है. मंगलवार को टाटा स्टील की तर्ज पर ही मैनेजमेंट और यूनियन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. 1 मई 2013 से नये रेट को लागू किया गया है. इससे कर्मचारियों को काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

जमशेदपुर: टाटा स्टील की अनुषंगी टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) में आइबी पर प्वाइंट वैल्यू में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है. मंगलवार को टाटा स्टील की तर्ज पर ही मैनेजमेंट और यूनियन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. 1 मई 2013 से नये रेट को लागू किया गया है. इससे कर्मचारियों को काफी लाभ होगा.

इन लोगों ने किये हस्ताक्षर
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जीएम आइआर आरपी सिंह, यूनियन महासचिव शिव लखन सिंह, टीजीएस के इआइसी रुपन भादुड़ी, यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल मांझी, आइआर के चीफ पीएन प्रसाद, टीजीएस के एचआर हेड अमिताभ चंद्र झा.