हेरिटेज विलेज बनाने के लिए स्थल का किया गया चयन
जमशेदपुर: रूरबन मिशन के तहत घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल कलस्टर में बुधवार को हेरिटेज विलेज बनाने के लिए स्थल का चयन किया गया. बुरुडीह डैम जाने के रास्ते में वन विभाग की जमीन को हेरिटेज विलेज के लिए चयन किया गया है. ... रांची से आये सिविल इंजीनियर अौर कंसलटेंट रंजीत कुमार सिंह, किशोर कुमार, एनइपी […]
जमशेदपुर: रूरबन मिशन के तहत घाटशिला के काशिदा-धरमबहाल कलस्टर में बुधवार को हेरिटेज विलेज बनाने के लिए स्थल का चयन किया गया. बुरुडीह डैम जाने के रास्ते में वन विभाग की जमीन को हेरिटेज विलेज के लिए चयन किया गया है.
रांची से आये सिविल इंजीनियर अौर कंसलटेंट रंजीत कुमार सिंह, किशोर कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, परियोजना पदाधिकारी विपिन सिन्हा एवं अन्य के साथ स्थल का जायजा लिया. इससे पूर्व रांची से आयी टीम ने कलस्टर स्तरीय बैठक भी की अौर ऐदलबेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के सौंदर्यीकरण को भी देखा. स्थल देखने के बाद टीम ने डीबी में एचसीएल का सीएसआर विभाग देखने वाले पदाधिकारी से भेंट कर सीएसआर की राशि से काशिदा-धरमबहाल में एजुकेशन एवं हेल्थ के क्षेत्र में काम कराने पर वार्ता की.
एचसीएल के पदाधिकारी ने सीएसआर की राशि में चालीस प्रतिशत कटौती होने तथा शौचालय निर्माण कर पंचायतों को अोडीएफ करने में राशि लगाये जाने के कारण इसमें असमर्थता जतायी.
