सिंहभूम चेंबर करेगा सहयोग, नि:शुल्क होगा प्रवेश

जमशेदपुर. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज झारखंड सरकार द्वारा आयोजित मोमेंटम झारखंड के द्वितीय शिलान्यास समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. आयडा के सचिव हरिनारायण केसरी ने बुधवार को चेंबर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता मानद महासचिव प्रभाकर सिंह ने की.... आयडा के सचिव ने मोमेंटम झारखंड से संबंधित शनिवार को होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 9:17 AM
जमशेदपुर. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज झारखंड सरकार द्वारा आयोजित मोमेंटम झारखंड के द्वितीय शिलान्यास समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. आयडा के सचिव हरिनारायण केसरी ने बुधवार को चेंबर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता मानद महासचिव प्रभाकर सिंह ने की.

आयडा के सचिव ने मोमेंटम झारखंड से संबंधित शनिवार को होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा उद्यमियों व व्यवसायियों के समक्ष प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि इसमें 70 से ज्यादा कंपनियों के निवेश से हजारों रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नि:शुल्क प्रवेश होगा. कार्यक्रम में लगभग 2000 से 2500 उद्यमियों व व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों-व्यवसायियों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. बैठक में आयडा की ओर से मुख्य अभियंता एचएन सिंह, आयडा उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला उद्योग केंद्र दिलीप कुमार सिन्हा, सैयद मुद्दसर भी उपस्थित थे.