टाटा मोटर्स कर्मियों का जल्द व बेहतर होगा ग्रेड : तोते

टाटा मोटर्स कर्मियों का जल्द व बेहतर होगा ग्रेड : तोते टीएमएल. कमेटी मेंबरों ने ग्रेड पर दिया सुझाव, बाइ सिक्स पर भी रहे ध्यान फोटो मनमोहन की संवाददाता4जमशेदपुरटाटा मोटर्स के कर्मचारियों का जल्द ही बेहतर ग्रेड रिवीजन होगा. रविवार को टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 12:00 AM

टाटा मोटर्स कर्मियों का जल्द व बेहतर होगा ग्रेड : तोते टीएमएल. कमेटी मेंबरों ने ग्रेड पर दिया सुझाव, बाइ सिक्स पर भी रहे ध्यान फोटो मनमोहन की संवाददाता4जमशेदपुरटाटा मोटर्स के कर्मचारियों का जल्द ही बेहतर ग्रेड रिवीजन होगा. रविवार को टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने यह बात कही. उन्होंने कमेटी मेंबरों से आपसी एकता बनाये रखने का अनुरोध किया. महामंत्री आरके सिंह ने एक-एक बिंदु पर बात करने और बेहतर ग्रेड रिवीजन करने की बात कही. बैठक में यूनियन के सदस्यों ने बेहतर ग्रेड रिवीजन के लिए सुझाव दिया. कमेटी मेंबर शमशेर खान ने अध्यक्ष, महामंत्री को ग्रेड रिवीजन के लिए सक्षम बताया. अली राजा ने स्थायी कर्मियों के साथ-साथ बाइ सिक्स कर्मियों के हितों का ध्यान रखने, प्रशांत मिश्रा ने बेहतर ग्रेड, संजीव रंजन ने एक मुश्त ग्रेड की राशि दिलाने और संतोष जायसवाल ने बेहतर ग्रेड की बात दोहरायी. बैठक की अध्यक्षता गुरमीत सिंह तोते, संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने की. दो दिन में ग्रेड नहीं होने पर आंदोलन ! कमेटी मीटिंग के बाद यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के बयान चर्चा तेज रही. कमेटी मेंबरों और कर्मियों में चरचा रही कि महामंत्री आरके सिंह ने दो दिन में ग्रेड नहीं होने पर कमेटी मीटिंग बुलाकर आंदोलन की चेतावनी दी हैं. दो दिन बाद महामंत्री क्या निर्णय लेते है इस पर सबकी नजर है. हालांकि यूनियन की विज्ञप्ति में आंदोलन को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया गया है. ए शिफ्ट में करेंगे ड्यूटी टीएमएल यूनियन के कमेटी मेंबर अब कंपनी में ए शिफ्ट ड्यूटी करेंगे. अब तक कमेटी मेंबर ए, बी और जनरल शिफ्ट भी ड्यूटी किया करते थे.