12वीं कक्षा से तय होता है छात्रों का भविष्य

छोटा गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समारोह गम्हरिया : छात्र जीवन में 12वीं कक्षा का विशेष महत्व होता है. इसके बाद ही बच्चों का भविष्य तय होता है कि वे किस क्षेत्र में जाना चाहते है. उक्त बातें कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने छोटा गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 25, 2017 5:46 AM

छोटा गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समारोह

गम्हरिया : छात्र जीवन में 12वीं कक्षा का विशेष महत्व होता है. इसके बाद ही बच्चों का भविष्य तय होता है कि वे किस क्षेत्र में जाना चाहते है. उक्त बातें कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने छोटा गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में कही. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन डॉ मोहंती, विधायक चंपई सोरेन व कन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
श्री सोरेन ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है.
उन्होंने कहा कि बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए कॅालेज परिसर में पुस्तकालय खोला जायेगा. समारोह को विशिष्ट अतिथि कॅा ओपरेटिव कॉलेज के कॉमर्स एचओडी डॅा कृष्ण मोहन महतो, अधिवक्ता सुसेन महतो व आइआइटी बीटेक कानपुर की छात्रा नितिशा बेसरा ने भी संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता एचएम हेमलाल महतो ने किया.
समारोह के दौरान स्कूल के इस वर्ष के मैट्रीक टॅापर छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर अमृत महतो, मुखिया निरोला सरदार, नरेश टुडू, पंसस अजीत सिंह, इंद्रजीत महतो, वरूण महतो, मिहिर कुमार मोदक, परितोष महतो समेत संस्थान के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version