किताबें खोल कर हो रही लॉ की परीक्षा, पर्यवेक्षक भी रहे नदारद

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी के चौथे सत्र की चल रही परीक्षा में परीक्षार्थी ना सिर्फ किताबें खोलकर प्रश्नपत्र हल कर रहे हैं बल्कि उन्हें रोकने-टोकने वाला भी कोई मौजूद नहीं है. शनिवार को लॉ का पांचवां पेपर था. प्रभात खबर की टीम जब परीक्षा कक्ष में पहुंची तो कई परीक्षार्थी खुलेआम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 4:41 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी के चौथे सत्र की चल रही परीक्षा में परीक्षार्थी ना सिर्फ किताबें खोलकर प्रश्नपत्र हल कर रहे हैं बल्कि उन्हें रोकने-टोकने वाला भी कोई मौजूद नहीं है. शनिवार को लॉ का पांचवां पेपर था. प्रभात खबर की टीम जब परीक्षा कक्ष में पहुंची तो कई परीक्षार्थी खुलेआम किताबें खोलकर लिखते दिखे तो कई पुर्जे के भरोसे अपनी कॉपी लिखते दिखे. परीक्षा कक्ष में कोई परीक्षक भी आसपास भी नहीं दिखा. जैसे ही परीक्षार्थियों को यह आभाष हुआ कि उनकी तसवीर ली जा रही है और वीडियोग्राफी की जा रही है, उनमें हड़कंप मच गया. पुर्जे फेंके जाने लगे और किताबें छुपायी जाने लगी.

चोरी कर रहे कई परीक्षार्थी किताबों को बेंच पर रख उसी पर बैठ गये. यह परीक्षा दो कमरों में चल रही थी और करीब सौ विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे. हमारी टीम के पहले कमरे में प्रवेश करने के बाद दूसरे कमरे तक यह बात पहुंच गयी कि ‘प्रेस’ आ गया है. जिसके कारण वहां भी पुर्जे फेंक दिये गये और किताबें छुपा दी गयीं.