पेड़ पर वज्रपात कई मजदूर बचे 24 घंटे में 25.5 मिमी बारिश

तेज बारिश से सड़कों पर जल जमाव व जाम... जमशेदपुर : राज्य के ऊपर मॉनसून रेखा व पड़ोसी राज्यों के ऊपर वायुमंडल में हवा के निम्न दबाव से शहर का मौसम भी लगातार प्रभावित है. शनिवार को भी सुबह से ही बादल छाये रहे व दोपहर बाद हवा के साथ तेज बारिश हुई. इससे मानगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 1:36 AM

तेज बारिश से सड़कों पर जल जमाव व जाम

जमशेदपुर : राज्य के ऊपर मॉनसून रेखा व पड़ोसी राज्यों के ऊपर वायुमंडल में हवा के निम्न दबाव से शहर का मौसम भी लगातार प्रभावित है. शनिवार को भी सुबह से ही बादल छाये रहे व दोपहर बाद हवा के साथ तेज बारिश हुई. इससे मानगो पुल, एमजीएम गोलचक्कर, जुगसलाई ओवरब्रिज, हावड़ा ब्रिज समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर जल जमाव होने से जाम की स्थिति बनी रही. वहीं बारिश के दौरान वज्रपात के कारण जुस्को वाटर वर्क्स में एक पेड़ के क्षतिग्रस्त व आसपास स्थित भवनों के शीशे टूट गये. इस दौरान कुछ ही दूरी पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे,
जो बाल-बाल बच गये. छाये रहेंगे बादल, बारिश भी संभव : मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान शहर व आसपास के हिस्सों में 25.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. अधिकतम तापमान 32.5 व न्यूनतम तापमान समान्यत: 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आर्द्रता अधिकतम 97 व न्यूनतम 79 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से शहर की ओर मॉनसून रेखा बनी रहने के कारण अगामी दिनों में भी बारिश होते रहने की संभावना है. अगले दो-तीन दिन तक यह स्थिति बनी रह सकती है. रविवार को अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस के रहने की संभावना है.