मतदाता सूची: दो पाटों के बीच पिस रहे शिक्षक, बीएलओ बनने के लिए मांगा आदेश
आदित्यपुर: शहरी क्षेत्र के सरकारी शिक्षक मतदाता सूची व मतदाता पहचान पत्र से संबंधित कार्य के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) से लिखित आदेश प्राप्त होने पर बीएलओ बनेंगे. इसके लिए गम्हरिया अंचलाधिकारी (सीओ) कामिनी कौशल लकड़ा ने शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि बीएलओ के कार्य के लिए शिक्षकों को आदेश जारी करने के […]
मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में 18 व 22 जुलाई को लगने वाले विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. इसमें निगम के सफाई निरीक्षक भूपेंद्रनाथ सिन्हा व प्रतिनियुक्त पारा शिक्षक सत्येंद्र सिंह ने बीएलओ के रूप में आये शिक्षकों के बीच प्रशिक्षण सामग्रियों का वितरण किया. शिक्षकों ने अपनी बात रखने के लिए सीओ को बुलाने की मांग की. जब सीओ श्रीमती लकड़ा यहां आयीं, तो उन्हें बताया गया कि बीएलओ के गैर शैक्षणिक कार्य को लेकर शिक्षक दोराहे पर हैं.
विभाग उन्हें गैर शैक्षणिक कार्य करने से मना करता है, क्योंकि इससे स्कूल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. दूसरी ओर जिला प्रशासन उन्हें बीएलओ का दायित्व सौंप रहा है. शिक्षकों ने कहा कि उन्हें बीएलओ के काम से इंकार नहीं है, लेकिन इस संबंध में डीएसइ का पत्र निर्गत होना चाहिए, ताकि विभाग का भय समाप्त हो.
