अलविदा जुमा आज, मसजिद कमेटियाें ने की तैयारी

जमशेदपुर : रहमत और बरकत के महीने रमजान के आखिरी जुमा की नमाज शुक्रवार काे मसजिदों में पढ़ी जायेगी. इस दाैरान मसजिदें नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है. इत्र की खुशबू से नहाई मसजिदों में अखलाक और खुलूश के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा जायेगी. हजारों की तादात में नमाजियों ने सजदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:12 AM

जमशेदपुर : रहमत और बरकत के महीने रमजान के आखिरी जुमा की नमाज शुक्रवार काे मसजिदों में पढ़ी जायेगी. इस दाैरान मसजिदें नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है. इत्र की खुशबू से नहाई मसजिदों में अखलाक और खुलूश के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा जायेगी. हजारों की तादात में नमाजियों ने सजदे में सिर झुकायेंगे. मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी जायेगी. रमजान के आखिरी जुमे काे लेकर जुमेरात काे ही रोजेदार खासे उत्साहित दिखे.

इसका गवाही अकीदतमंदों से भरी मसजिदों में जुमा काे देखने काे मिलेगी. शहर हो या देहात मसजिदों में काफी रौनक देखने काे मिल रही है. मसजिद कमेटी के जिम्मेदाराें ने बताया कि जुमा की सुबह से ही मसजिदों में अलविदा की नमाज की तैयारियां शुरू हाे जायेगी. 12 बजते-बजते रोजेदारों की भीड़ जुटने लगेगी. साकची जामा मसजिद आैर मानगाे गांधी मैदान के पास बारी मसजिद मुख्य मार्ग पर ट्रॉफिक कुछ देर के लिए डायवर्ट किया जायेगा. जिला प्रशासन ने सभी मसजिदाें के आस-पास सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश स्थानीय थाना काे दिया है.