सीअो सहित तीन थानेदार सस्पेंड
बच्चा चोरी की अफवाह पर सात निर्दोषों की हत्या मामले में एक और बड़ी कार्रवाई... जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह पर राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई में चार तथा बागबेड़ा के नागाडीह में तीन निर्दोष युवकों की हत्या के मामले में राज्य सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार देर शाम जारी […]
बच्चा चोरी की अफवाह पर सात निर्दोषों की हत्या मामले में एक और बड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर : बच्चा चोरी की अफवाह पर राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई में चार तथा बागबेड़ा के नागाडीह में तीन निर्दोष युवकों की हत्या के मामले में राज्य सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार राजनगर के अंचलाधिकारी राजीव नीरज, कोवाली थाना प्रभारी कृष्णनाथ अोझा
, मानगो थाना प्रभारी बुधराम उरांव, आजाद नगर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सभी पर विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके अतिरिक्त सरायकेला के एसडीपीअो अजीत कुमार, धालभूम के एसडीअो मनोज कुमार रंजन, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव को स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
राजीव नीरज
सीआे, राजनगर
कृष्णानाथ अोझा
थाना प्रभारी, कोवाली
बुधराम उरांव
थाना प्रभारी, मानगो
जीतेंद्र ठाकुर
थाना प्रभारी, आजादनगर
मनोज रंजन
धालभूम एसडीअो
अजीत कुमार
एसडीपीअो, सरायकेला
जेपी यादव
मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी
राजीव रंजन होंगे सरायकेला के एसपी
रांची. सिमडेगा के एसपी राजीव रंजन को सरकार ने सरायकेला-खरसावां जिला का एसपी बनाने का फैसला लिया है. तबादला से संबंधित प्रस्ताव पर सीएम ने सहमति दे दी है. सीएम के पास जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसके मुताबिक पुलिस मुख्यालय में एसपी अभियान के पद पर पदस्थापित संजीव को सिमडेगा का एसपी बनाया जायेगा.
