अस्पताल नहीं दे रहे लू के मरीजों की जानकारी

जिला सर्विलेंस के पास सिर्फ पांच लू के मरीज का रिकॉर्ड... जमशेदपुर : जिला सर्विंलेंस विभाग के पास लू से ग्रसित मरीजों का सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. दो माह के अंदर सरकारी आंकड़ा के अनुसार अभी तक पांच ही लू के मरीज मिले है. इसका मुख्य कारण जिले के अस्पतालों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 4:14 AM

जिला सर्विलेंस के पास सिर्फ पांच लू के मरीज का रिकॉर्ड

जमशेदपुर : जिला सर्विंलेंस विभाग के पास लू से ग्रसित मरीजों का सही आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. दो माह के अंदर सरकारी आंकड़ा के अनुसार अभी तक पांच ही लू के मरीज मिले है. इसका मुख्य कारण जिले के अस्पतालों द्वारा इसका सही आंकड़ा सर्विलेंस विभाग को उपलब्ध नहीं कराया जाना है. अभी तक मेडिका अस्पताल में एक व एमजीएम में चार मरीजों की जांच सर्विलेंस को दी गयी है.
इस संबंध में जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने बताया कि अस्पताल में लू के कितने मरीज प्रतिदिन इलाज कराने के लिए आ रहे हैं, इसकी जानकारी सर्विलेंस विभाग को देने के लिए कहा गया है. इसको लेकर दो माह पहले ही सभी अस्पतालों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. इसके बाद भी आज तक इस पर किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी जा रही है. वहीं इस संबंध में फिर लेटर लिखा जा रहा है, ताकि जिले में इस बार कितने लू के मरीज मिले हैं, इसका सही आंकड़ा सरकार के पास मिल सके.