Road Accident: दनुआ घाटी में तीन बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त, जीटी रोड पर लगा लंबा जाम

Road Accident: दनुआ घाटी में कल बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर एनएच-02 पर पलट गये. गनीमत रही कि सभी चालकों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया. दो ट्रक और एक कंटेनर के पलटने से आज गुरुवार की सुबह जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.

By Dipali Kumari | August 21, 2025 11:15 AM

Road Accident | चौपारण, अजय ठाकुर: हजारीबाग के दनुआ घाटी में कल बुधवार की देर रात तीन बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर एनएच-02 पर पलट गये. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस के त्वरित प्रयास से दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे चालकों को बचा लिया गया. दो ट्रक और एक कंटेनर के पलटने से आज गुरुवार की सुबह जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

जीटी रोड पर लगा लंबा जाम

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल ट्रक चालकों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. सुबह जीटी रोड पर वाहन बीते कई घंटों से जाम में फंसे हुए हैं. दनुआ से लोहाबर तक करीब 7 किलोमीटर गाड़ियों की लंबी जाम लग गयी. प्रशासन जाम हटाने में जुटी हुई है.

जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार

इसे भी पढ़ें

BIT मेसरा में छात्रा से छेड़खानी और ब्लेड से हमला, कैंपस में देर रात तक हंगामा

70 लाख की लागत: बकरी बाजार में बन रहा अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल, जानिए क्या होगा खास

दुमका में दिल दहला देने वाली वारदात: वृद्ध दंपति की घर में घुसकर निर्मम हत्या