सिरमा की टीम ने जीती नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता

सिरमा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 66 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी बलिया टीम 4.1 ओवर में 68 रन बना पायी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:34 PM

बड़कागांव. बड़कागांव के बादम बीएमसी खेल मैदान में अहसान खान मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता सिरमा की टीम ने जीत ली. फाइनल में उसने बलिया की टीम को हराया. सिरमा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 66 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी बलिया टीम ने 4.1 ओवर में 68 रन बना पायी. बलिया टीम की ओर से सलमान ने 42 एवं कृष्णा ने 23 रन बनाये. टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शाहरुख को दिया गया. बेस्ट गेंदबाज शेरू, बेस्ट बल्लेबाज सलमान बने. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार निलेश कुमार को दिया गया. विजेता बलिया टीम को 20 हजार नकद एवं ट्रॉफी, उपविजेता सिरमा टीम को 13 हजार रुपये एवं ट्रॉफी दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका शहंशाह खान और आकिब अनवर ने निभायी. मौके पर बासुदेव यादव, दीपक दास, गौतम वर्मा, मो मोकित उल्लाह, जुबेर खान, नासीब खान, शीहान जफर, नौशाद, फैसल, आदिल, अदनान, भास्कर, ताबिश, सब्बू, अलमास, मंजर अली, मंजर अकरम, विजय यादव, नियाब, जिशान, शानू, आरिज खान, पिंटू खान, प्रकाश राम, सोनू सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है