सूर्यकुंड मेला 14 से, तैयारी जोरों पर
नवनिर्मित पार्क होगा आकर्षण
बरकट्ठा. ग्राम बेलकप्पी स्थित सूर्यकुंड धाम में मकर संक्रांति पर लगने वाले 16 दिवसीय सूर्यकुंड मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. खेल-तमाशे, झूला एवं विभिन्न प्रकार की दुकानें लगने लगी है. सूर्यकुंड मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलता है. उत्तरी छोटानागपुर के विख्यात सूर्यकुंड मेले में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश राज्य से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. मकर संक्रांति के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्यकुंड पहुंच कर गर्म जलकुंड में स्नान के बाद पूजा-अर्चना करते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए पर्यटन विभाग का दो मंजिला भवन, अतिथिशाला कॉटेज और जिला परिषद का सुसज्जित डाक बंगला है. इस वर्ष मेला का आकर्षण चारधाम तीर्थयात्रा का दर्शन, सुनामी एवं जलपरी का शो, मारुति मौत का कुआं, बूगी-वूगी चित्रहार, न्यू इंडिया थियेटर, मीना बाजार होगा. साथ ही सूर्यकुंड में वन विभाग द्वारा पांच एकड़ में नवनिर्मित खूबसूरत पार्क भी सैलानियों को आकर्षित करेगा. मेला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
