सुबह पत्नी गुजरी, दोपहर में पति, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार
बरही थाना क्षेत्र के निचितपुर गौरिया गांव की घटना
बरही. बरही थाना क्षेत्र के निचितपुर गौरिया गांव में शुक्रवार को एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला. जब वृद्ध पति-पत्नी की मौत के बाद दोनों का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार पत्नी उर्मिला देवी (85 वर्ष) की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी थी. परिजन व ग्रामीण उन्हें अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गये थे. वहां सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. इसी बीच पति महरू सिंह (93 वर्ष) के निधन की सूचना मिली. बाद में पति-पत्नी दोनों का एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया.
26 जनवरी को कर्जन ग्राउंड में मुख्य झंडोत्तोलन
हजारीबाग. गणतंत्र दिवस को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें गणतंत्र दिवस से जुड़े सभी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने बताया कि मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम 26 जनवरी को प्रातः 9:05 बजे कर्जन ग्राउंड में होगा. विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शहीद स्मारक, पुलिस लाइन, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में भी निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह में परेड का आयोजन होगा, जिसमें बीएसएफ, जिला पुलिस बल, महिला-पुरुष पुलिस प्लाटून, एनसीसी, गृह रक्षा वाहिनी तथा भारत स्काउट एंड गाइड के दल शामिल होंगे. परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को करायी जायेगी. मुख्य कार्यक्रम के बाद कर्जन ग्राउंड में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा. स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. गणतंत्र दिवस की संध्या टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जबकि 25 जनवरी को ओपन थिएटर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. बैठक में कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
