गांजा लदी कार जब्त, एक गिरफ्तार

मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

By SUNIL PRASAD | January 9, 2026 11:22 PM

हजारीबाग. जिले को नशामुक्त करने के संकल्प के साथ हजारीबाग पुलिस नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद-बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस द्वारा शुक्रवार को गांजा लदी एक कार और एक तस्कर को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक पुलिस गांजा तस्कर को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ से मिली सूचना के आधार पर मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए जिले के सीमावर्ती इलाके में छापामारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार गांजा लदी कार बंगाल नंबर की है. इसमें लगभग 50 केजी गांजा लदा हुआ था. पूछताछ में पुलिस तो गांजा तस्करी से संबंधित कई जानकारियां मिली है, हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

विभावि में शिबू सोरेन व्याख्यान माला आज

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में दिशोम गुरु पीठ की स्थापना के अवसर पर शिबू सोरेन व्याख्यान माला का शुभारंभ 10 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद सभागार में 11.30 बजे से होगा. यह जानकारी देते हुए छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने बताया कि इस प्रथम ऐतिहासिक व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे. व्याख्यान का विषय शिक्षा के वर्तमान मुद्दे और परिप्रेक्ष्य है. मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नयी दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो रविंद्र कुमार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है