विवेकानंद सिंह लगातार दूसरी बार बने भाजपा जिलाध्यक्ष

एकमात्र नामांकन होने के कारण वे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये

By SUNIL PRASAD | January 9, 2026 11:19 PM

हजारीबाग. भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग जिलाध्यक्ष पद पर विवेकानंद सिंह निर्वाचित हुए. इसकी औपचारिक घोषणा जिला पर्यवेक्षक विनोद सिंह ने पैराडाइज रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में की. इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल, विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सह पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह, टुनू गोप, कैलाशपति ओझा सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. आठ जनवरी 2026 को सांसद मनीष जायसवाल ने विवेकानंद सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी मंडल अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया. एकमात्र नामांकन होने के कारण वे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. स्वागत समारोह में सांसद ने कहा कि भाजपा में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेतृत्व का चयन होता है. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं का सम्मान और सामूहिक सहयोग से पार्टी को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इधर, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ा बजाकर व आतिशबाजी कर खुशी मनायी. श्री सिंह ने बुढ़वा महादेव व महावीर मंदिर में मत्था टेका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है