महिला व बाल हिंसा पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
प्रखंड मुख्यालय सभागार में जेंडर जस्टिस को लेकर बैठक
कटकमसांडी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में जेंडर जस्टिस को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने की. बैठक में थाना प्रभारी शिवम गुप्ता, जेएसएलपीएस के बीपीएम अनिल कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. बैठक के दौरान जेंडर जस्टिस, महिला एवं बाल हिंसा जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को समय पर न्याय और सहायता मिलना जरूरी है. इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय जरूरी है. थाना प्रभारी ने कहा कि महिला एवं बाल हिंसा से संबंधित कई सख्त कानून हैं. यदि इस प्रकार के मामले सामने आते हैं, तो पीड़ितों को बिना डर के कानून का सहारा लेना चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और मदद के लिए सदैव तत्पर है. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने जेंडर जस्टिस को मजबूत करने और समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
