जमीन घोटाला के आरोपी विनय सिंह को खास सुविधा देने वाले हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर समेत 12 निलंबित

Jailer of Hazaribagh Central Jail Supspended: जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये एक आईएएस अधिकारी के करीबी विनय सिंह को जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने के आरोप में हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर समेत 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है, 5 वार्डन को निलंबित किया गया है और वार्डन के रूप में काम कर रहे 6 सैन्यकर्मियों को हटा दिया गया है.

By Mithilesh Jha | October 8, 2025 3:41 PM

Jailer of Hazaribagh Central Jail Supspended: हजारीबाग सेंट्रल जेल के एक जेलर और 5 वार्डन को निलंबित कर दिया है. जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. हजारीबाग केंद्रीय कारागार के अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि महानिरीक्षक (जेल) सुदर्शन मंडल ने अनियमितताओं के आरोप में जेलर दिनेश वर्मा और जेल के 5 वार्डनों को निलंबित कर दिया है.

कांट्रैक्ट पर वार्डन के रूप में काम कर रहे 6 पूर्व सैन्यकर्मी हटाये गये

उन्होंने बताया कि जेलर, 5 वार्डन और वार्डन के रूप में कांट्रैक्ट पर काम कर रहे 6 पूर्व सैन्यकर्मियों को भी हटा दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि कैदियों के साथ कथित तौर पर मिलीभगत करने और खासमहल भूमि घोटाले के सिलसिले में हाल ही में गिरफ्तार एक प्रभावशाली कैदी को कुछ विशेषाधिकार और सुविधाएं प्रदान करने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.

सेंट्रल जेल का मुख्य द्वार बंद, मजिस्ट्रेट तैनात

जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई के बाद सुरक्षा कारणों से जेल का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. वहां चौबीसों घंटे मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. मुख्य द्वार के बाहर सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है, जहां एक कैंप बनाया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीसीटीवी के जरिये जेल के आसपास की गतिविधियों पर थी नजर

पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये जेल के आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. खासमहल जमीन घोटाले का एक मुख्य आरोपी, विनय कुमार सिंह हजारीबाग सेंट्रल जेल में बंद है. उसने अपने फोन से राज्य सरकार को जेल में खाने की घटिया गुणवत्ता के बारे में एक संदेश भेजा था.

Jailer of Hazaribagh Central Jail Supspended: जेलर ने विनय सिंह को फोन व अन्य सुविधाएं दीं

इसके बाद अधिकारियों ने इस बात की जांच शुरू की कि एक कैदी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंच गया और उसने सरकार को ऐसा संदेश कैसे भेजा. आईजी (जेल) ने विनय सिंह को फोन और अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल की अनुमति देकर कुछ विशेष सुविधाएं प्रदान करने को भी गंभीरता से लिया. उसे खासमहल जमीन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें

भाई ने लुटवायी बहन की इज्जत, रांची की युवती से अलग-अलग जगह पर 7 लोगों ने की हैवानियत

खराब मौसम की वजह से 7 विमान लेट, जानें आज झारखंड के किन 20 जिलों में हो सकती है बारिश

Threat to DVC: बंगाल के कानून मंत्री ने डीवीसी को दी धमकी, केंद्र सरकार पर लगाये आरोप

नवी मुंबई एयरपोर्ट का झारखंड कनेक्शन, 92 मीटर पहाड़ काटकर बना मजबूत व सुरक्षित रन-वे, पीएम आज करेंगे उद्घाटन