हजारीबाग के सरकारी स्कूलों में अब नहीं होगी शिक्षकों की कमी, 394 नये टीचरों को कल मिलेगा नियुक्ति पत्र

Hazaribagh Teacher Recruitment: हजारीबाग जिले को वर्ष 2025 के अंत में 394 नये सहायक आचार्य मिलेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इससे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होने की उम्मीद है.

By Sameer Oraon | November 27, 2025 2:55 PM

Hazaribagh Teacher Recruitment, हजारीबाग, (आरिफ) : हजारीबाग जिले को इस साल के अंत तक कुल 394 नये सहायक आचार्य मिलेंगे. इन शिक्षकों की नियुक्ति से जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक विषय-वार शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होने की उम्मीद है. विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

28 नवंबर को मोरहाबादी में होगा नियुक्ति पत्र वितरण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में सभी 394 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसी कार्यक्रम में राज्य के अन्य 23 जिलों के शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) आकाश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को सभी नवनियुक्त शिक्षक रांची पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री स्वयं नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे.

Also Read: मॉर्निंग वॉक से घर लौटे और अचानक गिर पड़े, हार्ट अटैक से धनबाद में उत्पाद विभाग के लिपिक की मौत

कितने विषय के कितने शिक्षक मिलेंगे

कक्षा 1 से 5 तक : गणित एवं विज्ञान : 205 शिक्षक
कक्षा 6 से 8 तक : सामाजिक विज्ञान : 134 शिक्षक
भाषा : 48 शिक्षक
गणित एवं विज्ञान : 7 शिक्षक
इन सभी को विभागीय रूप से सहायक आचार्य का पदनाम दिया गया है.

हजारीबाग लौटते ही होगी पोस्टिंग

सूत्रों के अनुसार नियुक्ति पत्र वितरण के बाद शिक्षकों की पोस्टिंग जिले के अलग-अलग प्रखंडों में की जाएगी. इसके पहले जिला स्थापना समिति की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त (DC) करेंगे.

एक लाख से अधिक विद्यार्थी, 1456 से अधिक सरकारी स्कूल

पूरे जिले में कक्षा 1 से 8 तक के 1456 से अधिक सरकारी विद्यालय हैं, जिनमें एक लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं. कई स्कूलों में वर्षों से विषय-वार शिक्षक की कमी बनी हुई थी. नये शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है.

Also Read: बड़े पर्दे पर दिखेगी 1971 के वीर शहीद अलबर्ट एक्का की बहादुरी, शूटिंग गुमला में