हजारीबाग CGST को पिछले वर्ष के मुकाबले मिला बंपर राजस्व

Hazaribagh News : सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) 2024-25 में 379 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त किया है. इस संबंध में सहाय आयुक्त राज कुमार प्रसाद ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया सत्र 2023-24 में तीनों जिले से केंद्रीय माल एवं सेवा कर में 335 करोड़ राजस्व मिला था. इसके तुलना में 2024-25 में 44 करोड़ अधिक राजस्व मिला है.

By Dipali Kumari | May 7, 2025 4:19 PM

हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग क्षेत्रीय कार्यालय ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (केंद्रीय माल एवं सेवा कर) 2024-25 में 379 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त किया है. हजारीबाग के आलावा चतरा एवं कोडरमा जिला भी क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन है. इस संबंध में सहाय आयुक्त राज कुमार प्रसाद ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया सत्र 2023-24 में तीनों जिले से केंद्रीय माल एवं सेवा कर में 335 करोड़ राजस्व मिला था. इसके तुलना में 2024-25 में 44 करोड़ अधिक राजस्व मिला है.

हजारीबाग में नहीं है सीजीएसटी का अपना कार्यालय भवन

सहाय आयुक्त राज कुमार प्रसाद ने बताया हजारीबाग में सेंट्रल जीएसटी का अपना कार्यालय भवन नहीं है. शहर के जुलूस पार्क स्थित एक गली में एक किराए के मकान पर क्षेत्रीय कार्यालय संचालित है. उन्होंने कहा अपना कार्यालय भवन परिसर नहीं होने से अधिकारियों को चेकिंग के दौरान जप्त छोटे-बड़े वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए कई परेशानियों से जूझना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 3 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों की होगी बल्ले-बल्ले, सीएम हेमंत सोरेन दे सकते हैं महंगाई भत्ता का तोहफा

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का बड़ा बयान, “आतंकियों का नहीं होता कोई धर्म और जात”

Birth Certificate Scam: झारखंड के इस प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, 4281 बर्थ सर्टिफिकेट रद्द, 5 गिरफ्तार