Video: बिटिया रानी के जन्म पर जश्न, मां और बच्ची का गाजे-बाजे और आतिशबाजी से ग्रैंड वेलकम

Daughter Birth Celebration: झारखंड के हजारीबाग जिले से एक सुखद तस्वीर आयी है. इसमें एक खंडेलवाल परिवार ने बिटिया के जन्म पर जमकर जश्न मनाया. कार सजायी गयी. आतिशबाजी की गयी. गाजे-बाजे के साथ मां और बच्ची का जोरदार स्वागत किया गया. परिजनों ने खुशी में जमकर डांस किया. मुहल्ले में मिठाई का वितरण भी किया गया.

By Guru Swarup Mishra | May 5, 2025 7:54 PM

Daughter Birth Celebration: हजारीबाग-झारखंड के हजारीबाग जिले में 21 वीं सदी की सुखद तस्वीर सामने आयी है. नजरिए में बदलाव की मिसाल दिखी है. एक खंडेलवाल परिवार ने बिटिया रानी के जन्म पर जमकर जश्न मनाया. न सिर्फ कार को दुल्हन की तरह सजाया, बल्कि मां और बच्ची के घर पहुंचते ही गाजे-बाजे के साथ उनका ग्रैंड वेलकम किया. जमकर आतिशबाजी भी की गयी. इसके साथ ही मुहल्लेवालों को मुंह मीठा भी कराया. परिवार में खुशी का माहौल था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-05-at-10.57.34-AM.mp4

अब बेटियों के जन्म पर भी मनता है उत्सव


ऐसा कहा जाता है कि बेटे भाग्य से जन्म लेते हैं, जबकि बेटियां सौभाग्य से. एक वक्त था जब बेटे के जन्म पर परिवार में खुशियां मनती थीं. बेटियों के जन्म पर मायूसी छा जाती थी, लेकिन वक्त के साथ नजरिए में बदलाव आया है. अब घर में पुत्र-पुत्री के जन्म पर परिवारवाले खुशियां मनाते हैं.

बिटिया के जन्म पर मुहल्ले का मुंह किया मीठा


हजारीबाग जिले के बड़ा बाजार स्थित खंडेलवाल परिवार में बिटिया के जन्म पर जश्न मनाया गया. अस्पताल से घर आने के बाद न सिर्फ गाड़ी सजायी गयी बल्कि जमकर आतिशबाजी भी की गयी. परिवारवालों ने मोहल्ले में मिठाई खिलाई. बच्ची की दादी ने कहा कि जमाना बदल गया है. पहले वाली बात अब नहीं है. अब लड़का हो या लड़की, सबके जन्म पर अब खुशियां मनायी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के नीमडीह थानेदार को हटाएं, युवती की लें सुध, झिमड़ी में धर्मांतरण और बवाल पर संजय सेठ का डीसी को पत्र

घर पहुंचते ही मां और बच्ची को जोरदार स्वागत


मां के चेहरे पर भी मुस्कान थी. घर पहुंचते ही इनका जोरदार स्वागत किया गया. ढोल-नगाड़े पर खुशियां मनायी गयीं. बच्ची की मां कहती हैं कि अब बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है. बेटियां भी अब किसी से कम नहीं हैं. पुत्री को जन्म देकर वह काफी उत्साहित हैं. इसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं.

ये भी पढ़ें: JMM केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा, नलिन सोरेन समेत 8 उपाध्यक्ष, 63 को मिली जगह, कल्पना को मिली ये जिम्मेदारी

रितेश खंडेलवाल और सोनाली खंडेलवाल की है बिटिया


सुरेंद्र खंडेलवाल परिवार में बेटी का जन्म हुआ है. रितेश खंडेलवाल और उनकी धर्मपत्नी सोनाली खंडेलवाल के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. मौके पर शारदा खंडेलवाल, विनिता खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, प्रगति, केशव, प्रतिभा सिंह, रोहित बजाज, विकास तिवारी, प्रिंस कसेरा, अशोक कुमार समेत कई लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: स्पेन और स्वीडन से हफ्तेभर में निवेश के 7 प्रस्ताव, विदेशों में झारखंड का सुधरेगा ब्रांड वैल्यू, बोले उद्योग सचिव अरवा राजकमल