Cyber Crime: हजारीबाग DC का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास, डीसी ने की लोगों से ये अपील
Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने हजारीबाग डीसी शशि प्रकाश सिंह का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश की है. इससे पूर्व भी ठगों ने जिले की तत्कालीन उपायुक्त नैसी सहाय का दो बार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी करने का प्रयास किया था.
Cyber Crime: झारखंड में साइबर ठगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार साइबर अपराधियों ने हजारीबाग डीसी के नाम पर ठगी की कोशिश की है. जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का प्रयास किया. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गयी है. लेकिन, उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लिया है.
डीसी ने की लोगों से अपील
हजारीबाग डीसी ने एक पत्र जारी कर लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के फर्जी फेसबुक अकाउंट पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें. साथ ही इस मामले की रिपोर्ट कर ब्लॉक करें. बता दें कि इससे पहले भी साइबर अपराधियों ने हजारीबाग की तत्कालीन उपायुक्त नैसी सहाय का दो बार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार
इधर, राजधानी रांची में एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले शातिर अपराधी को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम धीरज कुमार है. वह बिहार के गया जी जिले का रहने वाला है. फिलहाल, उसके दो साथी फरार हैं. पुलिस ने आरोपी द्वारा घटना में इस्तेमाल किया जाने वाला ब्रेजा गाड़ी जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने 29 मई को लालपुर थाना क्षेत्र में एक और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक एटीएम फ्रॉड कर दूसरे के खाते से पैसे की अवैध निकासी की थी.
इसे भी पढ़ें
आज वार्षिक पड़हा जतरा समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कई अन्य मंत्री भी करेंगे शिरकत
Irfan Ansari: मंत्री इरफान अंसारी की पहल- कुपोषण से दूर होंगे बच्चे, माताओं को मिलेगा पोषण और रोजगार
