Accident in Hazaribagh: सड़क दुर्घटना में युवक का पैर कटा, रिम्स रेफर, हजारीबाग-टण्डवा मुख्य मार्ग जाम

Accident in Hazaribagh: हजारीबाग के केरेडारी में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां हाइवा की चपेट में आने से एक युवक का पैर कट गया, जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हजारीबाग-टण्डवा मुख्य मार्ग जाम कर दिया है.

By Rupali Das | May 18, 2025 12:16 PM

केरेडारी, जय नारायण: हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के डमहाबागी फोरलेन के पास रविवार को हाइवा की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया (Accident in Hazaribagh). जानकारी के अनुसार, हादसे में लोहरदगा के रहने वाले अंकित कुमार का पैर कट गया. युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए केरेडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

घटना के संबंध में बताया गया कि हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हजारीबाग-टण्डवा मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. रविवार सुबह 7 बजे से सड़क जाम होने के कारण वाहनों का लम्बी कतार लगी है. ग्रामीण पीड़ित के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. विस्तृत खबर अपडेट की जा रही है…

इसे भी पढ़ें

CCL News: कोकिंग कोल में आत्मनिर्भरता की ओर CCL, रिवाइज्ड PR से बड़े उत्पादन की तैयारी

मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, पलामू को मिले 5,595 करोड़, जल्द खातों में जाएगी राशि

खुशखबरी: झारखंड में पीडीएस सिस्टम होगा मजबूत, नई 4जी मशीनों से लाभुकों को समय पर मिलेगा राशन