तीन वैज्ञानिकों का व्याख्यान आज

हजारीबाग : विभावि पीजी मानव शास्त्र विभाग की एकदिवसीय कार्यशाला 23 अप्रैल को आर्यभट्ट सेमिनार हॉल में 10.30 बजे से लगेगी. आयोजन मानवशास्त्र विभाग व काउंसिल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च सीएसआइआर, इंस्टीट्यूट ऑफ गेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटेड बायोलॉजी नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटेड बायोलॉजी नयी दिल्ली के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 12:55 AM

हजारीबाग : विभावि पीजी मानव शास्त्र विभाग की एकदिवसीय कार्यशाला 23 अप्रैल को आर्यभट्ट सेमिनार हॉल में 10.30 बजे से लगेगी. आयोजन मानवशास्त्र विभाग व काउंसिल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च सीएसआइआर, इंस्टीट्यूट ऑफ गेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटेड बायोलॉजी नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है.

इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटेड बायोलॉजी नयी दिल्ली के तीन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मिताली मुखर्जी, डॉ श्रीधर शिबूसुब्बू व डॉ विनोद सकारिया शामिल हो रहे हैं. कार्यशाला का विषय जनसंख्या स्वास्थ्य व शोध की संभावनाएं है. उद्घाटन संबोधन विभावि के कुलपति प्रो रमेश शरण करेंगे.

उक्त बातें डॉ पीके मिश्रा विभावि पीजी वनस्पतिशास्त्र ने प्रेस वार्ता में बताया. प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के संयोजक डॉ जीएन झा विभागाध्यक्ष पीजी मानवशास्त्र एवं डॉ प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे. कार्यशाला में आठ विवि के 128 शोधार्थी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version