बरकट्ठा-इचाक मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत
बरकट्ठा : बरकट्ठा इचाक मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात में ग्राम बंडासिंघा खैरा मार्ग के बीच जंगल में पुलिया के समीप हुई. हादसे में ग्लैमर मोटरसाईकिल नंबर JH02AU 7320 पर सवार ग्राम हेठलीढेबो, बरकट्ठा निवासी सुखदेव सिंह (24 वर्ष), पिता- तुलेश्वर सिंह तथा […]
बरकट्ठा : बरकट्ठा इचाक मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात में ग्राम बंडासिंघा खैरा मार्ग के बीच जंगल में पुलिया के समीप हुई. हादसे में ग्लैमर मोटरसाईकिल नंबर JH02AU 7320 पर सवार ग्राम हेठलीढेबो, बरकट्ठा निवासी सुखदेव सिंह (24 वर्ष), पिता- तुलेश्वर सिंह तथा ग्राम दारूडीह दारू निवासी छोटू सिंह (23 वर्ष), पिता- ऊगन सिंह की मौत हो गयी.
उक्त मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की नजर पड़ने पर इसकी जानकारी बरकट्ठा पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी गयी. मामले की सूचना पाकर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राम गोरहर पुलिस और एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल पर खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया.
बरकट्ठा अस्पताल पहुंचने के पूर्व एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे की मौत हजारीबाग ले जाने के दरम्यान बीच रास्ते में हो गयी. घटनास्थल इचाक प्रखंड क्षेत्र में रहने के कारण मृत दोनों व्यक्तियों के शव को इचाक पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
