टंडवा-बड़कागांव पथ पर हाईवा ने ली फिर एक की जान, सड़क दुर्घटना में नीरज सिन्हा की मौत

– कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के लिए ट्रकों और हाइवा से बढ़ी सड़क दुर्घटनाएं संजय सागर, बड़कागांव... बड़कागांव-टंडवा पथ के स्थित दोहर टोला के पास बीती रात 9:30 बजे हाईवा ने साइकिल चालक चदौल निवासी नीरज सिन्हा को अपनी चपेट में लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने 2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 5:59 PM

– कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के लिए ट्रकों और हाइवा से बढ़ी सड़क दुर्घटनाएं

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव-टंडवा पथ के स्थित दोहर टोला के पास बीती रात 9:30 बजे हाईवा ने साइकिल चालक चदौल निवासी नीरज सिन्हा को अपनी चपेट में लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने 2 मार्च की रात से ही शव के साथ सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण व पीड़ित परिवार अपने मांगो को लेकर शाम तक सड़क जाम में डटे रहे. सड़क जाम के कारण बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा, सिमरिया, चतरा रोड में वाहन नहीं चले. यात्री परेशान रहे. वहीं कोल कंपनियों के कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठप रहा.

कैसे घटी घटना

मृतक के परिजनों ने बताया कि नीरज कुमार सिन्हा राजा बागी स्थित एनटीपीसी के साइड कार्यालय में भोजन बनाने का काम करता था. वह 2 मार्च को करीब नौ बजे एनटीपीसी कार्यालय से भोजन बनाने के बाद अपने मोटरसाइकिल से वह अपना घर चंदौल जा रहा था. इसी दौरान हजारीबाग-बड़कागांव रोड से आ रही हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही रंजीत सिन्हा की मौत हो गयी.

दोहा टोला के ग्रामीण वहां जमा होकर ग्रामीणों ने हाईवा को पकड़ना चाहा. लेकिन तेज गति से वह भाग निकला. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर दी. तत्पश्चात मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. चंदावल गांव से यह घटना सुनकर मृतक के परिजनों के साथ अधिक संख्या में गांव वाले भी पहुंचे और सड़क जाम कर दी.

हालांकि ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम बड़कागांव पुलिस अधिकारी अनिल सिंह सुबह से लेकर शाम तक करते रहे. लेकिन ग्रामीण अपने मांगो में अड़े रहे. मृतक अपने पीछे पत्नी प्रियंका कुमारी नौ माह का पुत्र व माता को छोड़ गये. मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी व मां दहाड़ मार- मारकर रो रही थी.

क्या है मांग

जाम कर रहे ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार की मांग है कि मृतक के पत्नी को एनटीपीसी में नौकरी, 20 लाख रुपये मुआवजा, घनी बस्ती के सड़क से ट्रांसपोर्टिंग पर रोक, मृतक के परिजनों को पीएम आवास की मांग है.

घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद

घटनास्थल पर पूर्व सांसद सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता पहुंचकर पत्रकारों से कहा कि 9:30 बजे रात्रि को हुई दुर्घटना, 15 घंटे बीत जाने के बावजूद भी घटनास्थल पर उच्च पदाधिकारी नहीं पहुंचे हैं. मैंने डीसी, एसपी से बात की है. उच्च पदाधिकारियों से मांग करता हूं कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा पत्नी को नौकरी तथा माता पिता को पेंशन दिये जाने की मांग की है.

अब तक 34 लोगों की हो चुकी है मौत

श्री मेहता ने बताया कि अब तक बड़कागांव हजारीबाग पथ पर वाहन दुर्घटना से करीब 34 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन कोल कंपनियां पब्लिक पथ से कोयले का ट्रांसपोर्टिंग करना नहीं छोड़ रही है. घटनास्थल पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष चंदन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, चंदाल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर राम पासवान, शशि मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बेचन साह आदि जनप्रतिनिधियों ने शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभायी.