हजारीबाग : दीवार ढहने से चार सीसीएल श्रमिकों की मौत, 11 घायल

हजारीबाग (झारखंड) : जिले में आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के चार श्रमिकों की उस समय मौत हो गयी जब उनके आराम स्थल की दीवार ढह गयी. इस घटना में 11 अन्य श्रमिक घायल हुए हैं. पुलिस उपाधीक्षक (कंपोजिट कंट्रोल रूम) शाहदेव साउ ने बताया कि घटना तब हुई जब सीसीएल की तापिन कोयला खनन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 9:48 PM

हजारीबाग (झारखंड) : जिले में आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के चार श्रमिकों की उस समय मौत हो गयी जब उनके आराम स्थल की दीवार ढह गयी. इस घटना में 11 अन्य श्रमिक घायल हुए हैं. पुलिस उपाधीक्षक (कंपोजिट कंट्रोल रूम) शाहदेव साउ ने बताया कि घटना तब हुई जब सीसीएल की तापिन कोयला खनन परियोजना से जुड़े श्रमिक दोपहर का खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे.

उन्‍होंने बताया कि कोयले के काम से जुड़ी एक मशीन आराम स्थल की दीवार से टकरा गयी जिससे दीवार श्रमिकों के ऊपर गिर पड़ी. इससे श्रमिक मलबे में दब गये. पुलिस और सीसीएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत अभियान शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया कि मलबे से चार शव बरामद हुए जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अमृत मुंडा, कालिया गंजू, सोमार मुंडा और मिथुन महतो के रूप में हुई है.

उन्होंनेबताया कि कोयला मशीन के चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं यूनियन नेताओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधक की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.