बड़कागांव : कोयला खदान की चाल धंसने से एक की मौत

बड़कागांव : बड़कागांव के बादम पंचायत स्थित राउत पारा के अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से विष्णु महतो की मौत हो गयी. मृतक हरली गांव का रहने वाला है. ग्रामीण के सहयोग से सबको खदान से बाहर निकाल लिया गया है. घटनास्थल पर बड़कागांव थाना पुलिस पहुंच चुकी थी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 4:53 PM

बड़कागांव : बड़कागांव के बादम पंचायत स्थित राउत पारा के अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से विष्णु महतो की मौत हो गयी. मृतक हरली गांव का रहने वाला है. ग्रामीण के सहयोग से सबको खदान से बाहर निकाल लिया गया है. घटनास्थल पर बड़कागांव थाना पुलिस पहुंच चुकी थी.