पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी

दानपेटी तोड़कर रुपये चुरा लिये

By SUNIL PRASAD | December 10, 2025 10:29 PM

हजारीबाग. शहर के न्यू एरिया रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में नौ दिसंबर की देर रात चोरी की घटना हुई. चोर मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे बड़े नोट लेकर फरार हो गये. घटना मंदिर परिसर के सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसमें तीनों आरोपी स्पष्ट दिख रहे हैं. बताया गया कि दानपेटी लगभग दो वर्ष से नहीं खोली गयी थी, इसलिए उसमें कितनी रकम थी, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता. सुबह करीब पांच बजे जब पुजारी पूजा के लिए पहुंचे, तो गेट खुला हुआ था और आसपास चाबियां बिखरी हुई थीं. अंदर जाने पर पुजारी ने टूटी दानपेटी देखी, तो तुरंत स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही लोहसिंघना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व जांच में जुट गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस संबंध में लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज किया गया है. इधर, शहरवासियों में मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है