जिले के 13 मध्य विद्यालय अब उच्च विद्यालय बनेंगे
शिक्षा अधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय
हजारीबाग. जिले के 13 मध्य विद्यालय अब उच्च विद्यालय बनेंगे. इसका निर्णय बुधवार को प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीइ) प्रवीण रंजन की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लिया गया. बैठक में आरजेडीइ (अध्यक्ष), डीइओ (सचिव) एवं डीएसइ आकाश कुमार (सदस्य) मौजूद थे. इसमें नौ प्रखंड में 13 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय बनाने का प्रस्ताव लाया गया है. यह प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा जायेगा. कटकमसांडी प्रखंड में एक, विष्णुगढ़ प्रखंड में दो, कटकमदाग प्रखंड में एक, डाडी प्रखंड में दो, इचाक प्रखंड में एक, बरही प्रखंड में दो, चौपारण प्रखंड में एक, बड़कागांव प्रखंड में एक और केरेडारी प्रखंड में दो मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय बनाया जायेगा. प्रवीण रंजन ने बताया की सभी मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय बनाने से पहले निर्धारित मापदंड की जांच बीइइओ स्तर पर पूरा किया गया है. इसमें बच्चों की संख्या, एक स्कूल से दूसरे स्कूल की दूरी सहित जरूरी सभी आवश्यक कार्य पूरे किये गये हैं.
ये स्कूल हाइस्कूल में होंगे अपग्रेड
जिन मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय बनाना है, उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय एदला, मवि नरकी कलां, मवि अचलचामो, उत्क्रमित मवि बेस, मवि गिद्दी-सी, मवि गिद्दी-ए बालक, मवि डुमरौन, उत्क्रमित मवि डपौक, मवि बेंदगी, मवि सेलहारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझली डाड़ी, उर्दू मवि पांडू एवं मवि जोरदार शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
