270 लीटर नकली अंग्रेजी शराब स्प्रिट और निर्माण सामग्री बरामद
चौपारण के जंगलों में प्रशासन व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई
चौपारण. प्रखंड में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को प्रशासन व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रिट, ढक्कन और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद की. जबकि छापामारी की भनक लगते ही तस्कर व मजदूर फरार हो गये. छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रम में भरा स्प्रिट, नकली बोतलें, ढक्कन, लेबल और पैकिंग मशीनें बरामद की गयी है. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों को मिली सूचना पर की गयी. छापामारी के दौरान भगहर के एक घर से 250 लीटर स्प्रिट एवं करनजुआ ललकीमाटी जंगल से 270 लीटर अवैध विदेशी शराब व अलग-अलग ब्रांड की खाली बोतल, ढक्कन, लेबल व पैकिंग करने की मशीन बरामद हुई है. छापामारी दल में एएसआइ सैयद बसीरूद्दीन, एंटोनी बागे, अनूप कुमार सिंह, पुलिस एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले तस्कर
चौपारण में वर्षों से चोरी-छिपे चल रहे इस अवैध कारोबार की जड़ें इतनी गहरी है कि हर बार छापामारी के बावजूद तस्कर बच निकलते हैं. इस बार भी छापामारी से पहले कई तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. जिससे कहीं न कहीं सूचना लीक होने की आशंका फिर से गहराने लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
