कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायें
कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बोले
हजारीबाग. कांग्रेस की पंचायत व वार्ड कमेटी के गठन, बूथ लेवल एजेंट चयन एवं बीएलए फॉर्म टू की प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जेपी भाई पटेल ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की जरूरत है. कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाना हर कांग्रेसी का कर्तव्य है. आपसी भेदभाव भूलकर ईमानदारी के साथ कांग्रेस को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दिल्ली की सत्ता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता अभी से ही तन-मन-धन से जुट जायें. मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी जालेश्वर महतो, अमूल्य नीरज खलखो, सूर्यकांत शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह, बिनोद कुशवाहा, निसार खान, अवधेश सिंह, बिनोद सिंह, शशिमोहन सिंह, केदार पासवान, सलीम रजा समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सभी मंचों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
