पांच हजार रुपये घूस लेते सीओ मनोज तिवारी गिरफ्तार

बरकटठा : बरकट्ठा के सीओ मनोज तिवारी को हजारीबाग की निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मनोज अपने आवास पर घूस ले रहे थे. ग्राम गयपहाड़ी निवासी नितेश कुमार ने बताया कि सीओ ने उनसे रिश्वत में पांच हजार रुपये की राशि मांगी थी. ... नितेश ने इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 2:48 PM

बरकटठा : बरकट्ठा के सीओ मनोज तिवारी को हजारीबाग की निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मनोज अपने आवास पर घूस ले रहे थे. ग्राम गयपहाड़ी निवासी नितेश कुमार ने बताया कि सीओ ने उनसे रिश्वत में पांच हजार रुपये की राशि मांगी थी.

नितेश ने इसकी शिकायत की इसके बाद निगरानी की टीम एक्टिव हुई. हजारीबाग निगरानी टीम ने सीओ को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए अपने साथ हजारीबाग ले गयी. हजारीबाग निगरानी विभाग के डीएसपी आनंद ज्योती मिंज की अगुवाई में यह ऑपरेशन चलाया गया.