तालाब से वृद्ध का पुलिस ने शव किया बरामद

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 8:44 PM

घाघरा.

थाना क्षेत्र के पौढ़ी गांव के तालाब से पुलिस ने मंगलवार को पेरवापाठ निवासी कलवारी उरांव (65) का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एक वृद्ध व्यक्ति का शव तालाब में देखा. इसके बाद घाघरा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया. मृतक की पुत्री बिरसी देवी ने बताया कि उसके पिता अपने गांव के ही राजित उरांव से देवाकी के पीठवरटोली में मौसी के घर मेहमानी करने शनिवार को गया था. रविवार को अपने घर के लिए वापस निकला और साप्ताहिक हाट आदर में बिरसी से मुलाकात की. उस वक्त भी राजित उरांव उसक साथ था. लेकिन कलवारी अपने घर नहीं पहुंचा. इसके बाद कलवारी की खोज परिवार वालों ने शुरू किया. थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि एक वृद्ध व्यक्ति का शव तालाब से बरामद किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. व्यक्ति की मौत डूबने से हुई है या फिर हत्या हुई है. दोनों ही बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

सड़क हादसे में पारा शिक्षक की मौत

गुमला. टोटो थाना के नवाडीह के समीप अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने से गोकुल नगर निवासी पारा शिक्षक आशीष बड़ाइक (35) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताते चलें कि आशीष बड़ाइक घाघरा प्रखंड के पुटो स्कूल में कार्यरत थे. वे देर शाम अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर गुमला गोकुल नगर आने के क्रम में नवाडीह के समीप अज्ञात पिकअप द्वारा उन्हें चपेट में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है